
दर्द है जो प्यार में मिला
ना रही किसी से मोहब्बत ना ही गीला
तन्हाई भरी रातें दे जाती है गम और आंखों को रुला
रो-रो कर सो जाते हैं हम तेरे प्यार को भुला


दर्द है जो प्यार में मिला
ना रही किसी से मोहब्बत ना ही गीला
तन्हाई भरी रातें दे जाती है गम और आंखों को रुला
रो-रो कर सो जाते हैं हम तेरे प्यार को भुला

I love writing l am very happy when people read my stories I love to write romantic stories for you friends
Write a comment ...


उस समय की बात है जब मैं डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर गांव के अस्पताल में कुछ दिन के लिए गया था वहां ज्यादातर लोग अपने पेट का इलाज या सर्दी खांसी का इलाज कराने आते थे वही सामने पीपल का पेड़ था वहां एक लड़की रोज दवा खाने के सामने बैठी रहती थी शायद अंदर आने की हिचक थी गरीब थी शायद उसे किसी ने बताया होगा यह दवा खाना है एक दिन मैंने उससे पूछ लिया ना जाने क्या कशिश थी आंखों में अपने मन की आंखों से मुझे अपनी तरफ बुला रही थी मैंने पूछा तुम यहां क्यों बैठी हो उसने कहा एक हादसे में मेरी आंखें चली गई .



मुझे काम की बहुत जरूरत थी ऑफिस के चक्कर काटते काटते में थक गया था इंटरव्यू दे देकर हार चुका था सब जगह निराशा हाथ लगी थी 1 दिन और मैं इंटरव्यू के लिए निकला इंटरव्यू के लिए बहुत से कैंडीडेट्स थे मैंने मन में सोचा आज भी नौकरी मिलना मुश्किल है पर दिल में जो जोश था नौकरी मिलेगी वहां एक लड़की भी आई हुई थी



मॉर्निंग मेडिटेशन हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है इसका प्रभाव हमारे पूरे दिन की दिनचर्या पर पड़ता है मॉर्निंग मेडिटेशन कोई भी कर सकता है इसकी कोई उम्र की सीमा नहीं होती जिससे भी एंजायटी डिप्रैशन की समस्या हो मॉर्निंग मेडिटेशन इसके लिए बहुत उपयोगी साबित होता है मॉर्निंग मेडिटेशन करने से मानसिक तौर पर आप मजबूत बनते हैं



आजकल की भागदौड़ की दुनिया में मानसिक तनाव होना आम बात है इस तनाव को कम करने के लिए हमें मेडिटेशन करने की आवश्यकता है जिसे हम हिंदी में ध्यान लगाना भी कहते हैं

Write a comment ...