मुझे काम की बहुत जरूरत थी ऑफिस के चक्कर काटते काटते में थक गया था इंटरव्यू दे देकर हार चुका था सब जगह निराशा हाथ लगी थी 1 दिन और मैं इंटरव्यू के लिए निकला इंटरव्यू के लिए बहुत से कैंडीडेट्स थे मैंने मन में सोचा आज भी नौकरी मिलना मुश्किल है पर दिल में जो जोश था नौकरी मिलेगी वहां एक लड़की भी आई हुई थी
चेहरे पर भोलापन था उसकी आंखें मेरे दिल में उतर गई कहने की जरूरत नहीं मैं दिल हार बैठा था अगली बार इस लड़की के इंटरव्यू की थी बहुत नर्वस लग रही थी शायद उसका पहला इंटरव्यू था 10 मिनट हो गए शायद उसका इंटरव्यू खत्म हो चुका था वह लड़की थोड़ी परेशान दिख रही थी मेरा नंबर आ गया मैं इंटरव्यू देने चला मुझे सिलेक्ट कर लिया गया था मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा मैं बाहर आया मैं अपने घर चल दिया और घर जाने के लिए रिक्शा का इंतजार करने लगा रिक्शा मिल गई और यह इत्तेफाक था कि शायद मेरी किस्मत में वह लड़की रिक्शे के इंतजार में खड़ी थी वह रिक्शे में बैठ गई थोड़ी परेशान थी मैंने पूछ लिया क्या बात है मैंने आपको वहां ऑफिस में देखा था
जहां आप इंटरव्यू देने गई थी मैं भी वहां इंटरव्यू देने गया था आप इतने परेशान क्यों है मैं वहां से आपको देख रहा हूं लड़की ने मुझसे कहा आप मेरी मदद कैसे कर सकते हैं मैंने कहा तुम प्रॉब्लम तो बताओ शायद मैं मदद कर सकूं लड़की ने कहा मुझे नौकरी की जरूरत है हम किराए के घर पर रहते हैं और बाबूजी के दवाई के पैसे का खर्च निकालना है इसलिए मुझे नौकरी की बहुत जरूरत थी पर माय बेड लक एनीवे आपको जॉब मिल गई इस बात की मुझे खुशी है वह लड़की थोड़ी खुशी तुम थोड़े गम के भाव में बोली शायद उसकी आंखों से आंसू छलक ने वाले थे वह एक छोटे से घर के सामने उतर गई मैं भी उतर कर आगे बढ़ गया और घर पहुंचा रात को सोने लगा पर नींद नहीं आ रही थी शायद मैं कुछ और उलझन में था शायद उस लड़की की वजह से हो रहा था जैसे तैसे सुबह हुई मैं पहले दिन काम पर पहुंचा पर जॉब लेने नहीं बल्कि इनकार करने मैंने कहा मेरी जगह आप उस लड़की को नौकरी पर रख लीजिए
उन्होंने मेरी बात मान ली लड़की को नौकरी पर रख लिया थोड़े दिन बाद में घर पर अकेला था दरवाजे की डोर बेल पर बजी वह लड़की हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर आंखों में खुशी और प्यार की नजर से मुझे देख रही थी उसके होंठ सिले हुए थे लेकिन उसकी आंखें सब कुछ कह रहे थे हमने आंखों ही आंखों में प्यार का इजहार कर लिया था उसने कहा आपने जो एहसान किया है उसका कर्ज़ शायद मैं ना चुका पाऊं पर अब यह दिल आपके प्यार की अमानत है इसमें इसलिए अपने पास रखिएगा कुछ दिन बीत गए मैं इंटरव्यू के लिए जा रहा था अचानक रिक्शे का एक्सीडेंट हो गया मुझे बहुत चोट लगी थी बहुत खून बह गया था
जल्दी जल्दी से मुझे अस्पताल ले जाया गया मुझे जब होश आया तब डॉक्टर ने बताया कि तुम्हारा ब्लड ग्रुप का खून नहीं मिल रहा था तब कोई लड़की ने तुम्हारे लिए अपना ब्लड दिया मैं सोच में पड़ गया कौन थी वह लड़की जिसने एक अनजान आदमी के लिए अपना ब्लड दे दिया वही लड़की थी इंटरव्यू वाली मैं धीरे-धीरे उसके बेड के पास गया तुमने मेरे लिए बस मेरा इतना कहना था उसने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया और कहा आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं है प्यार में जो किया जाता है उसे शब्दों से नहीं तोला जा सकता और उसने मुझे अपनी बाहों में भर लिया
Write a comment ...