Meditation

आजकल की भागदौड़ की दुनिया में मानसिक तनाव होना आम बात है इस तनाव को कम करने के लिए हमें मेडिटेशन करने की आवश्यकता है जिसे हम हिंदी में ध्यान लगाना भी कहते हैं

बहुत पुराने समय में भी लोग ध्यान लगाते थे और मानसिक शांति पाते थे हालांकि उस समय आज के जैसे मानसिक अशांति नहीं थी फिर भी वह लोग ध्यान करते थे मानसिक स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन आजकल के जीवन में बहुत ही जरूरी हो गया है मेडिटेशन करने के लिए सबसे पहले शांत और एकांत वातावरण की जरूरत होती है खासकर सुबह प्रातः काल मेडिटेशन करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है मेडिटेशन करने से बाहर की स्वच्छ हवा हमारे अंदर जाती है और अंदर की अशुद्ध हवा टेंशन नकारात्मक विचार बाहर जाते हैं मेडिटेशन को प्रतिदिन 15 मिनट भी हम किया जाए तो मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है जिन लोगों को इंजाइटी और डिप्रेशन की प्रॉब्लम है उन्हें मेडिटेशन करना बहुत ही लाभकारी है मेडिटेशन को हम कोई भी अच्छा सा संगीत लगाकर भूत लगाकर आरामदायक पोजीशन में कर सकते हैं

आजकल तो मेडिटेशन मैटस बन गए हैं जो ऑनलाइन भी उपलब्ध है इस डिजिटल दौड़ में मेडिटेशन से जुड़ी बुक्स भी अवेलेबल है जो बहुत ही लाभप्रद है मुझे लगता है कि स्कूल में कॉलेज में भी मेडिटेशन की क्लास होनी चाहिए जिससे एंजाइटी और डिप्रेशन में जो कोई भी हो उसका भविष्य खराब ना हो और तनावमुक्त जीवन जी सकें

Write a comment ...

Manpreet Singh

Show your support

I love writing l am very happy when people read my stories I love to write romantic stories for you friends

Write a comment ...